बंगाल में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधायकों ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
मिले आश्वासन पर विधायकों में खुशी, मांग हुई पूरी तो लोगों को मिलेंगे रोजगार

अशोक झा, सिलीगुड़ी: केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिलीगुड़ी अनुमंडल क्षेत्र में उत्तर बंगाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। वही उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी अनुमंडल में एक अंतरराष्ट्रीय मानक स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर माननीय केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मंडाविया जी को पत्र भेजा गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।