राम भक्तों ने बंगाल में दिखाया दम, शासन प्रशासन हुआ बेदम
भगवाधारी का स्पष्ट संदेश, आ रहे है भगवाधारी राज तिलक की करो तैयारी: सासंद राजू विष्ट

अशोक झा, सिलीगुड़ी : आज राम नवमी का त्योहार सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल में बहुत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। श्री राम की भक्ति में डूबे भक्त इस दिन भगवान से जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य देने की प्रार्थना करते हैं। सिलीगुड़ी में इस मौके पर दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट ने कहा कि लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये राम।।
शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है “वह जो रोम रोम में बसे”। यदि हम सामाजिक, ऐतिहासिक आदि रूपों से देखेंगे तब भी यह परिभाषा सर्वथा उपयुक्त बैठती है। लोगों के उत्साह को यहां की सरकार को देखना चाहिए। राम भक्त कह रहे है आ रहे है भगवाधारी राजतिलक की करो तैयारी। नक्सलबाड़ी माटीगाड़ा विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि मातृशक्ति का संकल्प ही ममता के कुशासन को उखाड़ देख देगी। राम नवमी के दौरान बंगालवासी पूरे उत्साहपूर्वक बहुत ही धूमधाम से मना रहे हैं, क्योंकि यह दिन भगवान राम जन्म का प्रतीक माना जाता है। रामनवमी के इस खास मौके पर लोगों को भगवान राम के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। भगवान राम की इन आदतों को अपनाने वाला इंसान जीवन की हर बाधा को पार करने में सक्षम हो जाता है। वह कठिन से कठिन परिस्थितियों को आसानी से निपटने में माहिर हो जाता है। ऐसे में भगवान राम के इन गुणों को अमल में लाएंगे, यह आपके जीवन को बहुत ही सरल बनाने का काम करेगा। विधायक शंकर घोष ने कहा बंगाल को सोनार बांग्ला रामभक्त ओर मातृशक्ति के द्वारा ही संभव होगा। क्योंकि राम के चरित्र ने जितना हमारे समाज को प्रेरित और प्रभावित किया है, उतना शायद ही किसी दूसरे ने किया होगा। भारत में अभिवादन का तरीका ही ‘राम-राम’ है। राम तुम्हारा चरित स्वयं ही काव्य है, कोई कवि बन जाए सहज संभाव्य है।’ राम के साथ भारत का रिश्ता बहुत गहरा है। भगवान राम व्यापक रूप से पूजनीय देवता हैं, पर जन संस्कृति के क्षेत्र में, उनकी भूमिका और भी व्यापक है। अमित जैन जो नगर निगम में विरोधी दल नेता है ने कहा कि
भगवान श्री राम का आदर्श जीवन हमें कर्तव्य, धैर्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। भगवान श्री राम आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश फैलाएं। जय श्री राम!”राम नवमी, जिसे भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, पूरे भारत में गहरा आध्यात्मिक महत्व रखती है। भक्त इस दिन प्रार्थना, मंदिर दर्शन और सामुदायिक समारोहों के साथ भगवान राम के उन गुणों का जश्न मनाते हैं जो सत्य, विनम्रता और न्याय के प्रतीक थे। आज पूरे बंगाल के
सड़कों पर जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। रामनवमी पर बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी सियासत के बीच तमाम संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बंदोबस्त है. पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।लोगों में गजब का जोश देखा जा रहा है। भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। राम धुन पर भक्त झूम रहे हैं। जुलूसों का रंग भगवामय हो चुका है। हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, एसएफ रोड, चंपासरी विधान मार्केट को भव्य तरीके से सजाया गया था। जगह- जगह शरबत, लड्डू ,पीने का पानी और फूलों की बारिश हो रही थी। शोभायात्रा जुलूस में विभिन्न संगठनों की ओर से झाकियों निकली गई थी।रामनवमी पर शोभा यात्रा के लिए बीजेपी की कई दिनों से तैयारी थी. प्लान के मुताबिक बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता 20000 से ज्यादा शोभायात्रा और जुलूस निकाल रहे हैं. इसमें पूरे बंगाल में करीब 1 करोड़ लोग शामिल हो रहे हैं।
हावड़ा में शोभायात्रा: हावड़ा में अंजना पुत्र सेना की भी शोभायात्रा निकलने वाली है. जिस रूट पर ये शोभायात्रा निकलेगी, वहां जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम हैं. आज सुबह ही बंगाल पुलिस की डॉग स्क्वॉयड टीम ने तलाशी ली है. भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई है, ताकि रामनवमी के जुलूस में किसी तरह की खलल ना पड़े।नंदीग्राम में राम मंदिर की नींव: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचेंगे, जहां वे एक राम मंदिर की नींव रखेंगे. नंदीग्राम में बनाए जाने वाले इस राम मंदिर की नींव आज रामनवमी के मौके पर रखी जा रही है. शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. नंदीग्राम में मंदिर की नींव रखे जाने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में दावा किया था कि इस साल रामनवमी मनाने के लिए कम से कम 1.5 करोड़ हिंदू बाहर आएंगे और पूरे राज्य में 2,000 से अधिक रैलियां आयोजित की जाएंगी. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और हिंदू जागरण मंच समेत बीजेपी से जुड़े हिंदुत्व संगठन भी पश्चिम बंगाल में जुलूस निकाल रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके सहयोगियों ने राज्य के हर ब्लॉक में रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है। हाईकोर्ट के आदेश पर शोभायात्रा: पश्चिम में हाईकोर्ट के आदेश पर ये शोभायात्रा निकाली जा रही है। शनिवार से इसकी तैयारियों की झलक दिखने लगी थी। हावड़ा में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भव्य जुलूस निकाला। रामनवमी के मौके पर बंगाल में 10 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है. शोभायात्रा के दौरान उन इलाकों में भारी सुरक्षा है. 29 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो हालात पर नजर रखे हुए हैं. सीसीटीवी से भी पुलिस भीड़ पर नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर है। कोलकाता में 59 जगहों पर जुलूस की अनुमति: सिर्फ कोलकाता में ही 59 जगहों पर रामनमवी के जुलूस की अनुमति मिली है और उन तमाम जगहों पर रामभक्त शोभा यात्रा लेकर निकले हैं. कोलकाता में करीब 5000 हजार पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. डिप्टी कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को रैली के रास्तों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है। बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा: इस बीच, बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में धूमधाम से राम नवमी मनाई जाएगी. पुलिस-प्रशासन का काम गड़बड़ी को रोकना है. हिन्दू समाज अपने ढंग से अपने ढंग से त्योहार मनाता है. इसमें किसी को कोई ऐतराज और कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. रास्ते में करोड़ों लोग निकलेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि आज मंदिर तोड़ा जा रहा है. मूर्ति चोरी हो रही है. पंडाल जलाया जा रहा है. ऐसे में हिन्दू अपनी सुरक्षा के लिए निकलेगा. अगर कोई हथियार लेकर निकल गया तो उसमें गुनाह क्या है. अगर जय श्री राम बोल दिया तो कौन सी प्रॉब्लम हो जाएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, रामनवमी पर लाखों हिंदुओं के सड़कों पर उतरने की उम्मीद है. मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि वो व्यवस्था में सहयोग दे ताकि इसे शांतिपूर्वक मनाया जा सके. समारोह को जबरन रोकने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टीएमसी ने क्या कहा है…
इस बीच, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, बीजेपी रामनवमी को राजनीतिक कार्यक्रम में बदलने की कोशिश कर रही है. वे विकास की राजनीति में नहीं हैं. वे धर्म से ऊपर राजनीति करना चाहते हैं और किसी तरह की अशांति पैदा करना चाहते हैं. बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम: पुलिस सूत्रों ने कहा कि सभी जुलूसों पर कड़ी नज़र रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. कोलकाता के एंटाली, कोसीपुर, खिदरपुर और चितपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए गए हैं. रैलियों की लाइव फुटेज लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में स्ट्रीम की जा रही है, जहां 20 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग शहर डिवीजनों की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। जिलों में, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बर्धमान में आसनसोल, पूर्व बर्धमान, मालदा, मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्सव शांतिपूर्ण रहे।