पंजाबीपाड़ा ब्राइड अकादमी कर रहा उज्ज्वल ग्रीष्म का आयोजन
26 से 30 मई तक आयोजित होगा कैंप, 3 से 14 साल के बच्चे ले सकेंगे भाग

– तैरना, नृत्य एवं संगीत, विज्ञान के प्रयोग, मूवी शो, गेम स्टेशन की यात्रा, छोटा बावर्ची ओर जंगल सफारी की यात्रा
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में छोटे बच्चों के लिए पिछले 21 वर्षों से बहुचर्चित स्कूल पंजाबीपाड़ा अकादमी गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। समर कैंप 26 से 30 मई तक चलेगी, जिसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है। इसमें 3 साल से 14 साल के बच्चे बच्चियां भाग ले सकते है। इसके लिए 30 अप्रैल तक इन नंबरों 80621-78984, 98320-95334, 96411-95334 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है। स्कूल के निदेशक सह प्रिंसिपल संदीप घोषल ने बताया कि आयोजित इन समर कैंपों में
बच्चों को किताबी दुनियां से अलग रखना है। यूं कहे कि इस भीषण गर्मी में उन्हें जीवन के बहुमूल्य लक्ष्यों से रिचार्ज करना है। उन्हें इस कैंप में
तैरना, नृत्य एवं संगीत, विज्ञान के प्रयोग, मूवी शो, गेम स्टेशन की यात्रा, छोटा बावर्ची ओर जंगल सफारी की यात्रा का अनुभव कराया जाएगा। इसके साथ ही खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। जिसके तहत बचपन से ही बच्चों में जीवन कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर और नेतृत्व क्षमता से भरपूर बनाया जाए। ये समर कैंप में प्रतिदिन आनंद, फिटनेस और बुनियादी शिक्षा का संयोजन होगा। कैंप का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा। बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैंप में बच्चों को पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊजार्वान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। इन समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है। इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है।