यूपी में 33 आईएएस अफसरों के तबादले.. कई जिलों के डीएम हटाए गए. संतकबीरनगर सहित कई जिलों के डीएम बदले गए..

विशाल सिंह को सूचना तथा संस्कृति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया

यूपी में 33 आईएएस अफसरों के तबादले.. कई जिलों के डीएम हटाए गए. संतकबीरनगर सहित कई जिलों के डीएम बदले गए..
सूचना विभाग अब आईएएस विशाल सिंह देखेंगे. डीएम भदोही विशाल सिंह को सूचना तथा संस्कृति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया. अब तक सूचना विभाग में रहे आईएएस शिशिर सिंह को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के साथ ही खादी बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई.
लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह हटे. इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया. प्रयागराज के सीडीओ गौरव कुमार बने लखनऊ के नए नगर आयुक्त. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को सीएम का प्रमुख सचिव बनाया गया. वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम वाराणसी के ही मंडलायुक्त बने. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया.
आईएएस एल, वेंकटेश्वर लू से प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव समाज कल्याण और यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी का काम छीना गया.
हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा हटाई गईं. प्रेरणा शर्मा को निदेशक सूडा बनाया गया.
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को हापुड़ का नया डीएम बनाया गया बरेली के डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय आजमगढ़ के डीएम बने. आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह बहल को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया.
अंबेडकर नगर के डीएम अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया. विशेष सचिव ऊर्जा, यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला को अंबेडकर नगर का नया डीएम बनाया गया.
झांसी के डीएम अविनाश कुमार गाजीपुर के डीएम बने. यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज महोबा की डीएम बनीं. संतकबीरनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर डीएम कुशीनगर बने. डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया. माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव आलोक कुमार डीएम संतकबीरनगर बनाए गए. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी शैलेश कुमार डीएम भदोही बने. गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया.
#IAS #IASTransfers #Bureaucracy #Up #Newsnight #NewsUpdate #news #NewsAlert

Back to top button