पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी यात्रा बीच में छोड़ लौटे, करेंगे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की कुछ देर में मीटिंग

 

नई दिल्ली से अशोक झा: पर्यटन की जन्नत कहे जाने वाले पहलगाम के बैसारन में जो कुछ हुआ, उसने कश्मीर की शांति पर एक बार फिर खून के छींटे डाल दिए. मंगलवार को हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान गई, और सबसे शर्मनाक बात यह कि इन हमलों के पीछे फिर से पाकिस्तान की परछाई नजर आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम में घटनास्थल का जायजा लेंगे। वहीं पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौट आए हैं। संभावना है कि वह आज जम्मू-कश्मीर जाएं। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी। अब थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी. अब थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को सऊदी से ही कश्मीर की स्थिति का आकलन किया था.पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर बातचीत भी हुई. मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवादी हमले की निंदा की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करना है।
आतंकियों ने बेरहमी से लोगों पर हमला किया। इस आंतकी हमले में अभी तक 26 पर्यटकों के मारे जाने की सूचना है।आइए जानते हैं इस हमले में मारे गए लोग कौन थे।अब तक के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों में इन नामों की पुष्टि हो गई है।
नाम राज्य1 लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा,2 मंजु नाथ कर्नाटक,3 शुभम द्विवेदी उत्तर प्रदेश, 4 संजय लेले महाराष्ट्र
5 अतुल मोने महाराष्ट्र,6 दिलीप डिसले महाराष्ट्र,7 संतोष जगदाले महाराष्ट्र,8 कौस्तुभ गनबोटे महाराष्ट्र,9 प्रशांत कुमार
10 मनीष रंजन ,11 सैयद हुसैन शाह जम्मू कश्मीर,12 सुशील नथयाल मध्य प्रदेश,13 हेमंत सुहास जोशी महाराष्ट्र,14 नीरज उधवानी उत्तराखंड,15 बीतन अधिकारी पश्चिम बंगाल
16 सुदीप न्यौपाने नेपाल,17 मनीष रंजन बिहार,18 एन रामचंद्रन केरला,19 दिनेश अग्रवाल चंडीगढ़,20 समीर गुहार पश्चिम बंगाल,21 जे सचिंद्र मोली आंध्रप्रदेश,22 मधुसूदन सोमस्टी कर्नाटक,23 संतोष जहदा कर्नाटक,24 भारत भूषण कर्नाटक25 सुमित परमार गुजरात,26 यतेश परमार गुजरात
घटना के बाद एक्शन में सरकार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी और सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक के लिए शाम को श्रीनगर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि शाह के बुधवार को पहलगाम जाने की संभावना है।मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ”मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.” उन्होंने कहा, ”इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई, जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे. कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी. हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ”मेरे पति के सिर में गोली लगी, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं.”महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई।पीड़ितों में एक महिला भी शामिल थी, जिसकी शादी 4 अप्रैल को ही 18 दिन पहले हुई थी और दोनों हनीमून मनाने के लिए खूबसूरत घाटी में गए थे। उसने नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दी गोली: नवविवाहित जोड़े की सपनों की यात्रा उस समय भयावह रूप से समाप्त हो गई जब आतंकवादियों ने उसके पति से उसका नाम और धर्म पूछने के बाद उन पर गोलियां चला दीं. युवा पति को निर्मम तरीके से गोली मार दी गई और उसकी पत्नी सदमे में आ गई, उसने इस दर्दनाक अनुभव को याद करते हुए आंसू बहाए. उन्होंने दुख से कांपती आवाज में कहा, “उन्होंने उससे उसका नाम पूछा, फिर उसका धर्म पूछा, और इससे पहले कि वह जवाब दे पाता, उन्होंने उसके सिर में गोली मार दी। यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जो इस क्षेत्र के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसे अपने लुभावने घास के मैदानों, बर्फ से ढके पहाड़ों और शांत परिदृश्यों के लिए “भारत के मिनी स्विट्जरलैंड” के रूप में जाना जाता है. घाटी हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करने और घुड़सवारी, ज़िपलाइनिंग और ज़ोरबिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए आते हैं. लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पर, घाटी शांति के प्रतीक से आतंक के खूनी स्थल में बदल गई।गोलियों की तड़तड़ाहट से मची चीख-पुकार: आतंकवादियों ने अनजान पर्यटकों पर नजदीक से निशाना साधते हुए गोलियां चलाईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कई पर्यटक घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि हमलावरों ने पीड़ितों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया, जिससे पहले से ही भयावह हमले में और भी खौफनाक मोड़ आ गया।
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इलाके को सील कर दिया और अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हेलीकॉप्टरों से हवाई निगरानी जारी है और अधिकारियों ने जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की कसम खाई है।

Back to top button