उफ़ गर्मी है सताएं आओ बच्चो के साथ समर कैंप में समय बताएं

 

– ब्राइट समर कैंप (26-30 मई) में 3-14 वर्ष के बच्चों की इंट्री

– अगर आप भी बच्चों को भेजना चाहते तो 30 अप्रैल तक करा ले नामांकन

अशोक झा, सिलीगुड़ी: गर्मी की ताप से बच्चे हो या बड़े सभी परेशान है। स्कूली शिक्षा से उबकर छुट्टी में बच्चा कुछ अलग करना चाहते है। 21 वर्षों से उत्तर बंगाल में बच्चों की शिक्षा के लिए चर्चित ब्राइट एकेडमी स्कूल ब्राइट समर कैंप का आयोजन कर रही है। निदेशक सह प्रिंसिपल संदीप घोषाल ने कहा कि
यह कैंप पांच दिवसीय होगा। इसे 26 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा। उस समय स्कूल में गर्मियों की छुट्टी भी है। स्कूल की ओर से कहा गया कि इसके लिए 30 अप्रैल तक नामांकन कराना अनिवार्य है। समर कैंप में भाग लेने वालों को
तैरना, नृत्य एवं संगीत, विज्ञान के प्रयोग, मूवी शो
गेम स्टेशन की यात्रा, छोटा बावर्ची, जंगल सफारी की यात्रा आदि का आनंद उठा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप 80621-78984, 98320-95334 कर सकते है।
क्यों बढ़ गया समर कैंप का कैरेज : कोरोना काल से ही देश का प्रत्येक नागरिक पीएम मोदी के हर बात का अनुसरण करते आ रहे है। पिछले दिनों मन की बात ओर परीक्षा पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे तो अपने बचपन के दिन याद आ गए जब मैं और मेरे दोस्त दिनभर कुछ-ना-कुछ उत्पात मचाते रहते थे। साथ ही हम कुछ रचनात्मक भी करते थे, सीखते भी थे। गर्मियों के दिन बड़े होते हैं, इसमें बच्चों के पास करने को बहुत कुछ होता है। यह समय किसी नई हॉबी को अपनाने के साथ ही अपने हुनर को और तराशने का भी है। बच्चों के लिए ऐसे प्लटफॉर्म की कमी नहीं पीएम मोदी ने कहा कि आज बच्चों के लिए ऐसे प्लटफॉर्म की कमी नहीं, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं। जैसे कोई संस्था प्रौद्योगिकी शिविर( टेक्नोलॉजी कैंप) चला रही हो, तो बच्चे वहाँ ऐप बनाने के साथ ही ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के बारे में जान सकते हैं। अगर कहीं पर्यावरण की बात हो, थिएटर की बात हो, या लीडरशिप की बात हो, ऐसे भिन्न-भिन्न विषय के कोर्स होते रहते हैं, तो, उससे भी जुड़ सकते हैं। ऐसे कई स्कूल हैं जो भाषण या तो ड्रामा सिखाते हैं, ये बच्चों को बहुत काम आते हैं। बस अब क्या है यह सब आपको समर कैंप में ब्राइड एकादमी उपलब्ध कराने की तैयारी में है।

Back to top button