बंगाल में विधानसभा के बाहर शुभेंदु अधिकारी ने जलाए थे 26 पाकिस्तानी झंडे

बंगाल पुलिस द्वारा रोके जाने से भड़क उठे है हिन्दू युवा और महिलाएं

अशोक झा, कोलकाता: पहलगाम में आतंकी हमला के बाद देशभर में गुस्सा है। भाजपा नेता सह विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के सामने 26 पाकिस्तानी झंडा को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद पाकिस्तानी झंडा को जलाने की होड़ लगी है। कुछ लोगों ने तो सड़क पर ही पाकिस्तानी झंडा को चिपका दिया है। भीड़भाड़ वाले इलाके में पाक झंडे पर राहगीरों के पैर पड़ते रहे। इसके साथ जब कुछ हिंदू युवकों ने झंडे को जलाने की कोशिश की तो वेस्ट बंगाल पुलिस ने उनको ऐसा करने से मना किया। जब बंगाल पुलिस ने हिंदू युवकों को रोका तो इसपर भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में भावनाएं भड़की हुई हैं। लोग केंद्र सरकार से पाकिस्तान को सजा देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में देश के कई शहरों में लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को जलाकर और उसे सड़कों पर चिपकाकर अपना रोष जाहिर किया। कई जगहों पर लोगों ने पाकिस्तान का विरोध करते हुए रैली भी निकाली। इन सब बातों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने दो महिलाएं सड़कों पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उठाती और अपने साथ ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने भड़कते हुए इन महिलाओं के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। पाकिस्तानी झंडा जलाने से रोकने पर बवाल: वहीं वेस्ट बंगाल पुलिस ने हिंदू युवकों को पाकिस्तानी झंडा जलाने से रोकते हुए कहा कि ये इलाका संवेदनशील है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके अलावा गुस्से में जलते हिंदुस्तान का यह मंजर अब सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल रहा है।

Back to top button