पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशद्रोह वाली टिप्पणी में 19 गिरफ्तार,असम के सीएम का ऐलान राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत होगी कारवाई

कहा, पाकिस्तान समर्थकों की इस धरती पर कोई जगह नहीं

बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशद्रोही वाले टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार 26 अप्रैल 2025 को नॉर्थईस्ट के 3 राज्यों में कम से कम 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हाजो, हैलाकांडी और नागांव से 1-1 व्यक्ति और त्रिपुरा में 4 और मेघालय में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है पाकिस्तान का समर्थन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
असम के मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि जो भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का समर्थन करते हुए देखा जाएगा उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है और जो भी पोस्ट राष्ट्र विरोधी लगेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा,’ भारत-पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है। दोनों दुश्मन देश हैं और हमें ऐसे ही रहना चाहिए। विधायक पर लगा आरोप: सरमा ने कहा,’ मेरा काम स्पष्ट है, असम में पाकिस्तान समर्थक और बांग्लादेशी समर्थक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना.’बता दें कि असम में पहली गिरफ्तारी गुरुवार 24 अप्रैल 2025 को हुई थी, जब विपक्षी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ( AIUDAF) के विधायक अमीनुल इस्लाम पर देशद्रोह का आरोप लगा उन्हें गिरफ्तार किया गया था. विधायक का दावा था कि साल 2019 का पुलवामा हमला और मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सरकार की साजिश थी। इनकी हुई गिरफ्तारी: बता दें कि असम में शुक्रवार 26 अप्रैल 2025 को हुई गिरफ्तारियों में हैलाकांडी से मोहम्मद जाबिर हुसैन, मोरीगांव से मोहम्मद महाहर मिया, सिलचर से मोहम्मद एके बहाउद्दीन, शिवसागर से मोहम्मद साहिल अली और करीमगंज से मोहम्मद मुस्ता अहमद उर्फ ​​साहेल को गिरफ्तार किया गया. इन्होंने फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का पोस्ट किया था।

Back to top button