सीएम ममता ने जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन पूर्व शंख बजाकर की महायज्ञ की पूर्णाआहूति 

कहा भगवान जगन्नाथ की सर्वव्यापी महानता में बंगाल की सृष्टि, संस्कृति और विरासत हो समृद्धि

 

अशोक झा, कोलकाता: दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के औपचारिक उद्घाटन से पहले, सीएम ममता बनर्जी ने महायज्ञ में पूर्ण आहुति डाली और राज्य के लोगों की खुशहाली के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की। मंदिर में दिव्य ध्वज को पुनः स्थापित किया गया। भगवान जगन्नाथ की सर्वव्यापी महानता में बंगाल की सृष्टि, संस्कृति और विरासत समृद्ध हो। कलिंग शैली के सूक्ष्म स्पर्श के साथ निर्मित दीघा में जगन्नाथ मंदिर सिर्फ वास्तुशिल्प ही नहीं है; यह हमारी भक्ति, सम्मान और जुनून का मूर्त रूप है। नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का कल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। यह समुद्र तट बंगाल के गौरव, संस्कृति और सद्भाव का मिलन स्थल बन गया है। अध्यात्म और समुद्र की खूबसूरती के आलोक में बंगाल का नया गौरव, नया तीर्थ स्थल, दीघा स्थित जगन्नाथ धाम है। बंगाल का यह मिलन स्थल युगों-युगों तक बंगाल की संस्कृति, विरासत और परंपराओं का साक्षी बना रहेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति मौजूद थी।

Back to top button