कोलकोता के होटल श्रतुराज में लगी भीषण आग, 14 की मौत

बड़ी मुश्किल से पाया गया आग पर काबू, कैंप करते दिखे पुलिस कमिश्नर

अशोक झा, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक बुरी खबर आई है कि मेचुआपट्टी इलाके के श्रतुराज होटल में आग लग गई। ये घटना मंगलवार की देर रात को हुई। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि अब तक 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
कब लगी आग: पुलिस के मुताबिक, मेचुर पट्टी इलाके के श्रतुराज होटल में बीती रात करीब ब 8:30 आग लगी। कुछ ही पलों में आग की लपटों ने भयावह रूप ले लिया। इस घटना के बाद होटल और उसके आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए। कितने लोगों की गई जान: वेस्ट बंगाल के कमिश्नर मनोज वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि अब तक 14 लोगों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि पहले 15 लोगों के मरने की बात सामने आ रही थी, लेकिन वो गलत है। 14 लोगों की मौत हो गई है जो बेहद दुखद खबर है। शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की घटना के बारे में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई। अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।शुभंकर सरकार ने कहा- यह एक दुखद घटना है: वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा- यह एक दुखद घटना है। सरकार की तरफ से वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है। आपको बता दें कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी हादसे वाली जगह पहुंचे।फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया: आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कोलकाता के होटल में आग इतनी तेज लगी थी कि लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े। हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया।

Back to top button