बंगाल में करोड़ों रूपये मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ 7 लोग गिरफ्तार

शादी समारोह के नाम पर कर रहे थे मादक पदार्थ की तस्करी

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी: गुप्त सूचना करा आधार पर माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को फिर मिली सफलता। सिलीगुड़ी के नौकाघाट के निकट दिशान हॉस्पिटल के सामने एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 4 किलो ब्राउन शुगर बरामद हुई। तस्करी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को मालदा में एक शादी से लौटते समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सेलिमा खातून (28), ब्यूटी खातून (18), अनवरा खातून (24), अलीमा खातून (23), मोहम्मद तामीरुल (35), मोहम्मद रोशन (22) और मोहम्मद समीरुल (26) के रूप में की गई है, जो सभी फांसीदेवा के निवासी हैं। उन्हें आज सिलीगुड़ी अदालत भेजा जा रहा है। माटीगाड़ा पुलिस थाना इस बात की जांच करेगा कि ड्रिट्स को रिमांड पर लाने में कौन शामिल है।

Back to top button