कोलकाता के होटल में जलकर मरने वाले की संख्या 15 पहुंचा, मैनेजर गिरफ्तार
होटल में चार मंजिला के बदले छः मंजिला का किया गया था निर्माण

अशोक झा, कोलकाता: बंगाल में सेंट्रल कोलकाता के जिस होटल में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत हुई थी, उसके मालिक और मैनेजर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि रितुराज होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर को सुबह हिरासत में लिया गया। जोरासांको पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं 105 (गैर इरादतन हत्या) और पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा अधिनियम के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि होटल से बरामद 15 शवों की पहचान कर ली गई है। उनका पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है। शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और बाकी दो शवों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। बुर्राबाजार इलाके के मेछुआ में स्थित छह मंजिला कम बजट वाले होटल के 42 कमरों में 88 मेहमान थे, जब मंगलवार रात 8.10 बजे आग लगी। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कोलकाता के जिस होटल में मंगलवार शाम को आग लगी, उसमें आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। होटल ऋतुराज की जांच करने के बाद अग्निशमन सेवा के महानिदेशक रणवीर कुमार ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस होटल ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया। होटल में बुनियादी अग्निशमन तक की व्यवस्था नहीं थी। होटल की फायर सेफ्टी मंजूरी 2022 में ही समाप्त हो गई थी। रणवीर कुमार के मुताबिक, अधिकतर लोगों की मौत आग में झुलसने नहीं, बल्कि धुएं में दम घुटने की वजह से हुई है, क्योंकि होटल में बाहर निकलने की उचित व्यवस्था नहीं थी। बाहर निकलने के लिए होटल में सिर्फ एक सीढ़ी थी, जो बेहद संकरी थी। होटल की दूसरी और तीसरी मंजिल की संकरी सीढ़ियों पर कई शव पाए गए, जबकि बाकी शव होटल के कमरों में पाए गए। होटल में कोई भी अग्निशमन तंत्र काम करने की स्थिति में नहीं था। इतना ही नहीं, होटल की पहली मंजिल पर एक डांस बार का निर्माण चल रहा था, जिसकी पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। कोलकाता पुलिस के अधिकारी मृतकों के परिवारों के संपर्क में हैं। जब परिजन आएंगे तो नियमानुसार शव दे दिया जाएगा। शहर के तीन अस्पतालों में शवों का पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है। इस बीच, मेयर फिरहाद हकीम और भाजपा नेता सजल घोष ने दोपहर एनआरएस मेडिकल कॉलेज के मर्चरी का दौरा किया। फिरहाद हकीम ने लापरवाही की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की। वहीं भाजपा नेता सजल ने जवाबी हमला किया। इस घटना में तमिलनाडु के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चों का पोस्टमार्टम एनआरएस अस्पताल में किया गया। वहीं उनके दादा का पोस्टमार्टम कोलकाता मेडिकल कॉलेज में किया गया। परिवार ने बताया कि पति-पत्नी कल रात मार्केटिंग के लिए बाहर गए थे। उनके पिता और दो बच्चे होटल में थे. जब वे वापस लौटे तो देखा कि होटल में आग लगी हुई थी। इस कारण वे होटल के अंदर नहीं जा सके वहीं परिवार के सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। मेयर हकीम ने कहा कि जो लोग नहीं आ पा रहे हैं, उनकी इच्छा के अनुसार उन्हें भेजने की व्यवस्था की जाएगी. आर्थिक सहायता की व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मृतकों के परिवारों की मदद के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है।