तस्करी से बिहार जा रहा 175 किलोग्राम गांजा जब्त, दो तस्कर फरार और दो गिरफ्तार

 

– गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने की कारवाई

-पकड़े गए दोनों आरोपी दिनहाटा कुचबिहार के निवासी

अशोक झा, सिलीगुड़ी:
सिलीगुड़ी से 45 किलोमीटर दूर खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने नेपाल बिहार सीमांत क्षेत्र से बड़े पैमाने पर बंगाल से बिहार ही रही गांजा की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। खोरीबाड़ी के तेज तर्रार थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के दो कार से 175 किलोग्राम मणिपुरी गांजा को जप्त किया है। इसकी कीमत 10 लाख से अधिक आंका गया है। गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया गया है, जबकि दो तस्कर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों के नाम दिनहाटा निवासी हमीदुल हक और नवी हसन है। दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वे दोनों तस्करी से गांजा बिहार के अररिया लेकर जा रहे थे। गांजा को जिन दोनों कार में छुपाकर रखा गया था उसे जप्त कर लिया गया। जप्त कार का नंबर डब्लूबी 64 एई 6369 और डब्लूबी 02 एआर 9590 है। पकड़े गए गांजा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की गई है। थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास ने कहा कि दोनों तस्करों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर उसके साथियों का नाम जानकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी। बताया कि बिहार में जब से शराब बंदी लागू हुआ है तब से बंगाल से बड़े पैमाने पर बिहार में मादक पदार्थ की तस्करी धड़ल्ले से जारी है।

Back to top button