18 मई को चार वरिष्ठ पत्रकारों को किया जाएगा देवर्षि नारद सार्थक जीवन सम्मान से सम्मानित

चौथी बार विश्व संवाद केंद्र करेगा सिलीगुड़ी में इसका आयोजन

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी: विश्व के पहले पत्रकार महर्षि नारद को कहा जाता है। ऐसे में वर्ष 2025 में चौथी बार विश्व संवाद केंद्र की ओर से उत्तर बंगाल के चार वरिष्ठ पत्रकारों को देवर्षि नारद सार्थक जीवन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान 18 मई को सिलीगुड़ी वर्दमान रोड स्थित टी ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में दिया जाएगा। शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को विश्व संवाद केंद्र के सचिव तपन कुमार मंडल,कार्यकारिणी सदस्य सुशील रामपुरिया, सुपर्णा दास तथा सुगंधा विश्वास ने विस्तार से जानकारी दी। बताया कि विश्व संवाद केंद्र देश भर में विभिन्न भारतीय भाषाओं में राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ावा देने और प्रसारित करने का काम कर रहे है। इस वर्ष भी विश्व संवाद केंद्र, उत्तरबंग, ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा पर आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाएगा। इस वर्ष 14 मई 2025 को नारद जयंती है: यह कार्यक्रम उत्तरबंग के सभी जिला केंद्रों और कुछ अन्य नगरों में आयोजित किया जाएगा। स्थानः कूचबिहार, माथाभांगा, अलीपुरद्वार, धूपगुड़ी, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कालिम्पोंग, दार्जिलिंग, नक्सलबाड़ी, इस्लामपुर, रायगंज, बालुरघाट, चांचल और मालदा। सभी जगहों पर पत्रकारों का सम्मान एवं पत्रकार-केंद्रित कार्यक्रम होंगे।इसमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के सभी पत्रकार मित्रों (फोटोग्राफर, कैमरामैन, मीडिया कार्य से जुड़े सभी सहित) का इस कार्यक्रम में भाग लेते है। यही कारण है कि सिलीगुड़ी में सामन समारोह 18 मई को रखा गया है। जिससे सभी लोग इसमें भाग ले सके। आगे बताया कि सभी जिलों के पत्रकार मित्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म बनाया गया है। इच्छुक पत्रकार मित्र इस फॉर्म के माध्यम से अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं।हम उन लोगों तक व्यक्तिगत रूप से भी पहुंचेंगे जो ऐसा नहीं कर पाएगे। आने वाले सभी आवेदनों और हमें प्राप्त अन्य सुझावों में से, हमारे पैनल के योग्य निर्णायक चार प्रतिभाशाली लोगों के नाम का चयन करेंगे।18 मई को इस वर्ष भी बंगला, हिंदी, नेपाली और अंग्रेजी भाषा मे कार्यरत उत्तरबंग के चार वरिष्ठ पत्रकारों को देवर्षि नारद सार्थक जीवन सम्मान 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय दूरदर्शन केंद्र, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Back to top button