ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरा के पहले दो पुलिस अधिकारी नपे
शमशेरगंज थाने के ओसी शिव प्रसाद घोष और एसआई मोहम्मद जलालुद्दीन अहमद को किया गया निलंबित

अशोक झा, कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर पुलिस प्रशासन ने शमशेरगंज थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) और एक उपनिरीक्षक (एसआई) को कर्तव्यों के निर्वहन में घोर कदाचार और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।अधिकारी ने बताया कि निलंबन आदेश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित क्षेत्रों सुती और शमशेरगंज के निर्धारित दौरे से पहले जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि शमशेरगंज थाने के ओसी शिव प्रसाद घोष और एसआई मोहम्मद जलालुद्दीन अहमद को निलंबित कर दिया गया है।शनिवार जारी निलंबन आदेश में कहा गया है, “निलंबन अवधि में दोनों पुलिसकर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ते के रूप में उनके मूल वेतन का आधा हिस्सा और अन्य सामान्य भत्ते मिलेंगे। “मुस्लिम बहुल सुती और शमशेरगंज इलाकों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में आठ से 12 अप्रैल तक हुए प्रदर्शनों के दौरान को हुई हिंसा में एक व्यक्ति और उसके बेटे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के सिलसिले में 270 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार रात ट्रेन से बहरमपुर पहुंचेंगी। वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद, वह छः मई को सुबह बहरमपुर के बैरक स्क्वायर स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा धुलियान के लिए रवाना होंगी। इसके मद्देनजर धुलियान फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह बहरमपुर से सीधे शमशेरगंज प्रखंड के धुलियान जाएंगी। वे वहां हाल में हुई हिंसा से प्रभावित कुछ परिवारों और दुकानदारों से मुलाकात कर सकती हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री सुती में एक प्रशासनिक जनसभा करेंगी जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में मेदिनीपुर में हुई एक जनसभा में घोषणा की थी कि वह मुर्शिदाबाद में हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलने मई के पहले सप्ताह में धुलियान जाएंगी। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुर्शिदाबाद दौरा पूरी तरह से सरकारी है। तृणमूल कांग्रेस के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और जंगीपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान ने कहा कि हमें रविवार सुबह तक मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद जिले के दौरे का ब्योरा नहीं दिया गया था। फिलहाल मुख्यमंत्री का बहरमपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा शमशेरगंज के धुलियान पहुंचने का कार्यक्रम है। वहां से लौटने के बाद वह सुति के छाबघाटी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। साथ ही विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्री के शमशेरगंज में हाल ही में हुई हिंसा से प्रभावित परिवारों और दुकानदारों से भी मिलने की संभावना है।जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान ने यह भी कहा कि हमें सरकारी सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री पीड़ितों को आर्थिक मदद दे सकती हैं।