पटना से सिलीगुड़ी आ रही बस से 17 लाख की नकली लॉटरी टिकट बरामद

30 पैकेट में छुपाकर रखा गया था, बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की जताई जा रही है संभावना

 

– दालकोला में इसे दो लोगों को दिया जाना था, पुलिस कर रही सच्चाई की जांच

– दीपक कुमार ने पटना में टिकट को लोड करवाया था और इन्हें मो. शफीक व सुमन को दालकोला में डिलीवर करना था

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बिहार की राजधानी पटना से सिलीगुड़ी आ रही शाही तिरुपति बस से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद किया। यह कार्रवाई बिहार के सीमावर्ती फारबिसगंज में हुआ। डीएसपी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में यह कारवाई की गई। बताया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में बस के डिक्की से अलग-अलग तिथियों के कुल 16 लाख 80 हजार टिकट 30 प्लास्टिक के सीलबंद पैकेटों में बरामद किए गए।बता दे कि लाटरी पर डियर मां लक्ष्मी नागालैंड स्टेट लॉटरी नाम अंकित है।जिसमे 12 मई से लेकर 18 मई तक की तारीख थी। पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बरामद टिकट पटना से लोड किए गए थे और दालकोला में दो व्यक्तियों को डिलीवर किया जाना था। इस अभियान में फारबिसगंज थाना के अलावा सिमराहा और बथनाहा थाने की पुलिस ने भी भाग लिया। डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ।सूत्रों की माने तो सीमावर्ती अररिया, पूर्णिया,किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज में बड़े पैमाने पर नकली लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है । किशनगंज जिले में तो कहा जाता है कि हर महीने में 500 से 1000 करोड़ रुपए के नकली लॉटरी का खेल चल रहा है। जिसमें फंस कर भोले भाले लोग बर्बाद हो रहे है । अररिया पुलिस द्वारा पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही गई है। फारबिसगंज थाना में पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदिनी सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बस कंडक्टर ने बताया कि टिकट दीपक ने पटना में टिकट को लोड करवाया था और इन्हें मो. शफीक व सुमन को दालकोला में डिलीवर करना था ।पुलिस के द्वारा तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अग्रतर कारवाई में पुलिस जुटी हुई है। कार्रवाई में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत, एसआई राजनंदिनी सिंह सहित सशस्त्र बल व टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे।

Back to top button