सिलीगुड़ी से दो अफगानी युवतियां गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

विदेशी अधिनियम के तहत की गई कारवाई, दोनों के वीजा हो चुके है फेल

अशोक झा/ सिलीगुड़ी : इन दिनों काफी संवेदनशील बन गए माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने दो अफगानी युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवतियों के नाम सालार रिहाना (20) और साल्लार सोना (22) है। पुलिस ने दोनों युवतियों को एक होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना अंतर्गत एक होटल में दोनों अफगानी युवतियां ठहरने पहुंची थी।होटल प्रबंधन को उन पर संदेह होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों युवतियों के पास मौजूद पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button