प्रयागराज में गौहत्या व तस्करी रोकने के लिए विहिप ने भरी हुंकार
डीएम-अपर पुलिस आयुक्त को सौपा ज्ञापन

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद, गोरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी के नेतृत्व में गौरक्षा विभाग के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने “गाय नहीं कटने देंगे – देश नहीं बटने देंगे”, “कटती गऊएं करे पुकार- बंद करो यह अत्याचार” व “देश धर्म का नाता है- गाय हमारी माता है” के गगनभेदी नारे के साथ गोवंशजों की तस्करी व गौहत्या रोकने और कसाइयों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज को ज्ञापन देकर मांग किया कि बकरीद के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सतर्कता बरतें जिससे विधर्मी गौमाता की हत्या न कर सकें और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे l प्रयागराज जनपद के कई थाना क्षेत्र में कसाइयों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद उनकी अभी तक गिरफ्तारी न होने पर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने व उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई l विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी ने कहाकि किसी भी कीमत पर गौहत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी l ज्ञापन देते समय विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, वीरेंद्र जायसवाल, विष्णु कांत दुबे, लवलेश बजरंगी, प्रमोद तिवारी, विपिन, विजय पांडे, श्याम जी, प्रियांशु, विष्णु जी, संतोष, दीपक द्विवेदी, राम कैलाश, विनय तिवारी, गजेंद्र, चंद्रशेखर साहू, लक्ष्मण, अमरनाथ, नितिन सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे l