डीआईजी आरके भारद्वाज ने पुलिस कार्यालय व लाइंस का किया निरीक्षण

डीआईजी आरके भारद्वाज ने पुलिस कार्यालय व लाइंस का किया निरीक्षण

उप्र बस्ती जिले में डीआईजी आरके भारद्वाज ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइंस का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके उपरांत पुलिस लाइंस सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। निरीक्षण क‌े दौरान एएसपी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी रूधौली, सदर, कलवारी कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, रिकार्ड रूम, वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आंकिक शाखा, लोक शिकायत कार्यालय, विशेष जॉच प्रकोष्ठ/मानीटरिंग सेल व डीसीआरबी कार्यालय, अभिसूचना कार्यालय, व अन्य शाखाओं के अभिलेखों की जांच की गई। रिकार्ड रूम कार्यालय में यह निर्देशित किया गया कि स्टेशनरी से सम्बन्धित सामान जितनी आवश्यकता हो उतनी ही खरीदारी की जाय। आंकिक शाखा कार्यालय को निर्देशित किया गया कि टीए/डीए का नक्शा सम्बन्धित रजिस्टर में ही अंकन किया जाय।

पुलिस लाइंस सभागार में की गई अपराध गोष्ठी में डीआईजी ने अपराध पर अंकुश लगाने से संबन्धित निर्देश दिया। निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष प्रतिदिन अपराध और शेष मूलभूत सुविधाओं के बारे में एसपी को अवगत कराएंगे। सीसीटीएनएस कर्मचारियों से भी प्रतिदिन वार्ता करेंगे। थाना प्रभारियों से कहा कि वे सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्या की सुनवायी कर उनका निस्तारण करेंगे। एसएचओ/एसओ अपने थाने की मासिक समीक्षा स्वयं करेंगे। थाना परिसर का निरीक्षण पूर्ण रूप से किया जाय। थाने पर नियुक्त कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी रखेंगे। थाने में पुराने माल मुकदमाती की भी जानकारी उन्हें होनी चाहिये। प्रत्येक रविवार को दंगा नियंत्रण का भी अभ्यास कराया जाय। थाने पर जीपी रजिस्टर का भी मिलान कर लें। थाने के रजिस्टर नंबर आठ ग्राम अपराध रजिस्टर को अपडेट करने को कहा। थाने के विवेचना रजिस्टर में सम्बन्धित का बयान लेते हुये अंकित अवश्य किया जाय। बरामदगी व खुलासा पर विशेष ध्यान दें। थाने के अन्तर्गत हत्या, जमीनी विवाद में निरुद्घात्मक कार्रवाई अवश्य किया जाय। इस दौरान एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button