शिक्षामित्रों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन समान कार्य समान वेतन की मांग
शिक्षामित्रों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन समान कार्य समान वेतन की मांग
उप्र बस्ती जिले में प्रदेेश नेतृत्व के आह्वान पर आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम पराग चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, शिक्षा मित्रोें के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल को चार सूत्री ज्ञापन दिया। मांग किया कि शिक्षा मित्रोें की समस्याओं का समाधान कर उन्हें समान कार्य समान वेतन के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय।जिलाध्यक्ष राम पराग चौधरी ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा मित्रों की स्थिति दयनीय है। वह उपेक्षा के शिकार हैं। सभी 147766 शिक्षा मित्र स्नातक, परास्नातक, बीटीसी हैं। यह सभी शिक्षक होने की अर्हता पूरी करते हैं। लगभग 48 हजार शिक्षा मित्र टीईटी उत्तीर्ण भी हैं, किन्तु ऐसे शिक्षक भी मात्र 10 हजार रूपये के अल्प मानदेय पर कार्य करने को बाध्य हैं। बताया कि उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, दिल्ली सहित अनेक राज्यों में शिक्षा मित्रों की तरह भिन्न-भिन्न नामों से शिक्षण कार्य करने वालोें को 24 से 40 हजार रूपये तक का मानदेय प्राप्त हो रहा है किन्तु उत्तर प्रदेश में 10 हजार रूपये में जीविका चलाना मुश्किल है। मांग किया कि शिक्षा मित्रों को शिक्षकों की भांति समान कार्य समान वेतन प्रदान करने के साथ ही 62 वर्ष तक सेवा का अवसर और शिक्षकों की भांति सुविधायें, स्थानान्तरण, मृतक आश्रितों के नौकरी की व्यवस्था आदि की सुविधाएं प्रदान की जाए। इस मोके पर एसोसिएशन संरक्षक आनन्द दूबे, विजय बहादुर यादव, संतोष कुमार शुक्ल, अविनाश मिश्र, राघवेंद्र उपाध्याय, पंचानन पाल, पवन कुमार तिवारी, अर्चना यादव, राजकुमार गौतम आदि मौजूद रहे।