रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से निःशुल्क मेडिकल वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से निःशुल्क मेडिकल वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण
उप्र बस्ती जिले में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से रविवार को वृद्धाआश्रम बनकटा में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र रहे। कार्यक्रम का संयोजक क्लब अध्यक्ष डा. वीके वर्मा ने किया। कमिश्नर ने कहा कि ठंड के दिनों में बुर्जुगों में स्वास्थ्य संबन्धी समस्यायें स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है। क्लब की ओर से वृद्ध जनों का परीक्षण और निःशुल्क दवा के साथ ही ऊनी वस्त्र का देकर पुनीत कार्य किया है। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने मरीजों का परीक्षण करते हुये कहा कि वृद्धा आश्रम के मरीजों का विशेष रूप से चिकित्सकीय उपचार कराया जायेगा। कहा कि कोई भी संकट की स्थिति आती है तो उन्हें सूचना दिया जाय, बीमार वृद्ध जनों का प्राथमिकता के स्तर पर इलाज किया जायेगा। डा. वीके वर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान वृद्धाआश्रम के 53 सदस्यों के अतिरिक्त कुल 65 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर प्रतिभा गोयल, किशन कुमार गोयल, श्याम नरायन चौधरी, अफजल हुसैन, डॉ एस पी भारती, डा. माया वर्मा, सतीश चौधरी, शिवानी यादव मौजूद रहे।