रिश्वत लेते वीडियो वायरल पंचायत सचिव निलंबित
रिश्वत लेते वीडियो वायरल पंचायत सचिव निलंबित
उप्र बस्ती जिले के साऊंघाट ब्लॉक के गंधरिया फैज के प्राथमिक स्कूल की बाउंड्रीवाल का इस्टीमेट पास करने के नाम पर पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान से 50 हजार रुपये रिश्वत ली। प्रधान की लिखित शिकायत और रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर सोमवार को डीपीआरओ नमिता शरण ने पंचायत सचिव को किया निलंबित। साऊंघाट ब्लॉक में तैनात पंचायत सचिव किशन वर्मा का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पंचायत सचिव किशन एक व्यक्ति से रिश्वत लेते देखे जा रहे हैं। 2 मिनट 11 सेकंड का वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। डीपीआरओ नमिता शरण ने पंचायत सचिव किशन वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।उधर, गंधरिया फैज की ग्राम प्रधान माया देवी ने सेक्रेटरी किशन द्वारा 50 हज़ार रुपये रिश्वत लेने की लिखित शिकायत डीपीआरओ से की है। डीपीआरओ नमिता शरण ने कहा कि इस मामले में संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए उसे साऊंघाट ब्लॉक से संबद्ध कर जांच एडीओ पंचायत बनकटी को सौंपी गई है।