बभनान में अलग-अलग जगह रेल पटरी किनारे मिले दो शव

बभनान में अलग-अलग जगह रेल पटरी किनारे मिले दो शव

उप्र बस्ती जिले में बभनान में दो अलग-अलग जगहों पर रेलवे ट्रैक के किनारे दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शवों की पहचान गोंडा जनपद के निवासी के रूप में की गई। एक शव को जीआरपी गोंडा और दूसरे शव को बभनान चौकी की पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। सोमवार की सुबह कस्बे के लोग जब रेलवे ट्रैक किनारे पहुंचे तो नगर पंचायत बभनान के बाबा बागेश्वर नगर के प्राथमिक विद्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक किनारे एक शव पड़ा हुआ है। थोड़ी देर में ही यह बात फैल गई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। दिवंगत के शरीर पर सिर्फ भूरे कलर का पेंट व सफेद रंग का अंडरवियर मौजूद था l उसका एक टांग कटा हुआ था। जबकि चेहरे का अधिकांश हिस्सा गयब हो गया था। इसी बीच दिवंगत के परिजन मौके पर पहुंच गए व दिवंगत की पहचान सूरज पुत्र रामदीन 32 निवासी बनंगवा थाना खोडारे जनपद गोंडा के रूप में की। परिजनों ने बताया कि दिवंगत रविवार शाम को घर से निकला था। जब वापस नहीं आया तभी से उसकी खोजबीन की जा रही थी। चौकी इंचार्ज बभनान जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरा शव रविवार देर रात बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर पाया गया। मौके पर पहुंची जीआरपी मनकापुर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। घटनास्थल पर पहुंचे दिवंगत के चाचा राजकुमार ने दिवंगत की पहचान अपने भतीजे नवीन यादव (30) पुत्र मस्तराम यादव निवासी करनपुर थाना छपिया जनपद गोंडा के रूप में की। आरपीएफ चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि शव को जीआरपी मनकापुर अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button