मेडिकल कालेज समेत दुबौलिया, भानपुर, मरवटिया व मुंडेरवा सीएचसी पर हुआ मॉर्कड्रिल में सब कुछ ठीक
मेडिकल कालेज समेत दुबौलिया, भानपुर, मरवटिया व मुंडेरवा सीएचसी पर हुआ मॉर्कड्रिल में सब कुछ ठीक

उप्र बस्ती जिले में शासन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज सहित सभी पांचों कोविड एल- वन अस्पतालों में मॉकड्रिल कर उपकरणों के सक्रियता व व्यवस्था को परखा गया। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली में पूर्व एडी डॉ.सीपी कश्यप ने तो दुबौलिया, मरवटिया, मुंडेरवा में एसीएमओ तथा भानपुर में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने मॉकड्रिल के माध्यम से स्थिति जानी। सभी नोडल अधिकारियों ने तैयारियों को दुरुस्त बताया है।मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि डीएम प्रियंका निरंजन के निरीक्षण के बाद करीब दो बजे पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. सीपी कश्यप ने मॉकड्रिल के माध्यम से तैयारियों को परखा। यहां सब कुछ ठीक पाया गया। सभी अस्सी बेड पर आक्सीजन आपूर्ति के अलावा अन्य उपकरण सक्रिय पाए गए। हालांकि डीएम के निरीक्षण में कुछ कमियां पाई गई थीं, मगर उसे तत्काल दूर कर लिया गया है। एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता की निगरानी में एल वन हॉस्पिटल दुबौलिया में बनाए गए 30 शैय्यायुक्त कोविड वार्ड की जांच हुई। यहां सभी बेड पर आक्सीजन कंसनट्रेटर चालू स्थिति में मिले। अस्पताल में 70 आक्सीजन कंसनट्रेटर व 40 जंबो आक्सीजन सिलेंडर प्रयोग के लिए रखे गए हैं। नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि कोविड के लिए रखे गए सभी उपकरण चालू हालत में पाए गए हैं।भानपुर सीएचसी मॉकड्रिल के लिए नोडल अधिकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार को नामित किया गया है। 11.24 बजे मॉकड्रिल शुरू हुआ।एंबुलेंस से पहुंचे मरीज को तत्काल उतारा गया फिर उसे वार्ड में पहुंचा दिया गया, जहां डॉ. सचिन ने मरीज की जांच पड़़ताल के बाद उसे अक्सीजन लगाकर ब्लडप्रेशर आदि की जांच की। नोडल अधिकारी ने अस्पताल के बाल रोग विभाग व आइसोलेशन वार्ड को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया। सीएचसी मुंडेरवा में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके मिश्र की निगरानी में मॉकड्रिल किया गया। यहां नोडल अधिकारी डॉ. मिश्रा ने कोरोना वार्ड में हर मरीज के बेड के पास आक्सीजन उपकरण और सिलेंडर की जांच किया। जो कि शत प्रतिशत काम कर रहे थे। इस मौके पर केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश, डॉ.मेहनाज गनी,डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ.मुहम्मद फारूख खान आदि मौजूद रहे। इसी कड़ी में सीएचसी मरवटिया में एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया की अगुवाई में मॉकड्रिल कर उपकरणों की जांच की गई। डॉ. कन्नौजिया के मुताबिक सभी उपकरण संचालित कराकर परखे गए। सभी दुरुस्त मिले। डॉ. कन्नौजिया ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक विश्वास को कोविड वार्ड में 24 घंटे व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।