जीवीएम ,उर्मिला और दीसीएमएस स्कूलों में मनाया गया उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस

जीवीएम ,उर्मिला और दीसीएमएस स्कूलों में मनाया गया उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस

 

उप्र बस्ती शहर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनन को याद किया गया। इसीक्रम में सिटी मांटेसरी स्कूल ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सभी कक्षाओं के बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य सालिम हाशमी , संध्या त्रिपाठी ,सूरज श्रीवास्तव, के साथ सभी शिक्षकों से केक काटा। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस मौके पर सृजन खरे ,श्लोक अस्थाना, सृष्टि सिंह श्रेया सिंह आदि मौजूद रहे।

दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों की ओर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह एवं प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन हेड गर्ल अनुष्का चौधरी, शशांक शेखर ने किया। बच्चो ने अध्यापक बन कर विभिन्न कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया । प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक की ओर से केक काटा गया। रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल की आरे से उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में शिक्षक दिवस पर शिक्षक प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह प्रधानाचार्या शशिप्रभा त्रिपाठी वरिष्ट अध्यापक बसन्त कुमार गुप्ता, संजय सिंह और अध्यापिका स्तुति मिश्रा को सम्मनित किया। इस मौके पर डायरेक्टर विनय शुक्ल, प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल एलके पाण्डेय, अच्युत अग्रवाल , श्री कवीश अबरोल मौजूद रहे।

जीवीएम कानवेंट स्कूूल में शिक्षक दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने माँ सरस्वती एवं डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया । और बच्चों ने केक काट कर मनाया। टीचर्स प्यूपिल डे के अवसर पर जो बच्चे टीचर्स की भूमिका मे थे। उन्हे सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button