प्रयागराज में जर्जर मकान गिरने से चार की मौत पर योगी दुखी, परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक मदद का ऐलान
लखनऊ। प्रयागराज में जर्जर मकान गिरने के हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक जताते हुए जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा भी की है। घायलों का निशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।