सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में वार्षिकोत्सव का कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने किया शुभांरभ बच्चों ने मचाया धमाल
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में वार्षिकोत्सव का कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने किया शुभांरभ बच्चों ने मचाया धमाल
उप्र बस्ती शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में नववर्ष के स्वागत को लेकर खूब उमंग रहा। उत्साह से लबरेज बच्चों ने स्कूल को रंग बिरंगे रोशनी से सजाया और नववर्ष की पूर्व संध्या को गीत, संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, प्रबंध निदेशक राजीव कुमार व प्रधानाचार्य सोनी कुमार ने किया। विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। इसके बाद बच्चों ने गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद मंच पर नाटक के माध्यम से बच्चों ने दहेज प्रथा तथा शिक्षा को संस्कार से जोड़ कला का प्रदर्शन किया। भजन के माध्यम से कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी। इसके बाद नृत्य की बारी आई। बच्चों ने मलयालम नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। गांव में आयोजित होने वाले नृत्य से बच्चों ने अपनी परंपराओं की याद दिलाई। कौवाली पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद कजरी, छत्तीसगढ़ी, डांडिया व पंजाबी नृत्य की छटा बिखेरी। कार्यक्रम देर रात कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक, अभिभावक व तमाम लोग कार्यक्रम में प्रतिभाग किए।