66 मुख्य आरक्षी बने उप निरीक्षक,एसपी आशीष श्रीवास्तव ने लगाया स्टार
66 मुख्य आरक्षी बने उप निरीक्षक,एसपी आशीष श्रीवास्तव ने लगाया स्टार

उप्र बस्ती जिले के पुलिस विभाग में जिले के विभिन्न थानों,शाखाओं व कार्यालयों में तैनात 66 मुख्य आरक्षियों की उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति की गई है। मंगलवार के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पदोन्नति पाने वाले सभी मुख्य आरक्षियों को अपने नियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेेंगे। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि तक परिवीक्षाधीन रहेंगे। इस दौरान डीसीआरबी में तैनात छोटे लाल सिंह समेत कई पदोन्नति पाए उपनिरीक्षकों के कंधे पर एसपी ने स्टार लगाया।
इनमें पुरानी बस्ती थाने पर तैनात गोवर्धन यादव, पैकोलिया में तैनात सतीश कुमार मिश्र, डायल-112 से ध्रुवराज यादव के अलावा राम सुरेश यादव, चंद्रकांत, चंद्रभान, विजेंद्र सिंह, रामरक्षा प्रसाद, ज्वाला प्रसाद मिश्र, हुबलाल, पारसनाथ यादव, मातादीन शामिल हैं। इनके अलावा जय प्रकाश त्रिपाठी, शुभकरन, राधेश्याम यादव, जनार्दन प्रसाद, भानु प्रताप यादव, राजीव जी भट्ट, विंध्यवासिनी प्रसाद, राजमणि द्विवेदी, ओकार नाथ ओझा, छोटेलाल सिंह, अनिरुद्घ प्रसाद, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, जोखन प्रसाद राय, श्रीपति, छांगुर प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद यादव, राम प्रकाश यादव, फूलचंद यादव सहित 66 मुख्य आरक्षियों का नाम पदोन्नति सूची में शामिल है।