बुंदेलखंड में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को 2 किमी तक घसीटा, मौत
ट्रक मे लगी भीषण आग,ट्रक, युवती और स्कूटी जलकर खाक
बुन्देलखंड के बांदा मे बुधवार की शाम दिल्ली के कंझावला जैसा दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के कृषि विश्वविद्यालय से ड्यूटी करके घर लौट रही स्कूटी सवार युवती को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवती स्कूटी समेत ट्रक के नीचे घुस गयी। ट्रक के नीचे फंसी युवती और स्कूटी को ट्रक करीब 2 किमी तक घसीटता चला गया। जिससे युवती की मौत हो गयी। इसी दौरान ट्रक मे आग लग गयी। वह धू-धू कर जलने लगा। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। किन्तु ट्रक मे लगी आग इतनी विकराल थी कि कोई भी पुलिस जवान ट्रक के पास फटकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। स्कूटी और युवती दोनो जलकर खाक हो गये।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ की रहने वाली एक युवती बांदा के कृषि विश्वविद्यालय मे टीचर थी। उसे यह नौकरी पति की मृत्यु होने पर अनुकंपा मे मिली थी। रोज की तरह वह बुधवार को भी ड्यूटी करने गयी थी। शाम को लौटते मे कृषि विश्वविद्यालय से जैसे ही वह बाहर निकली,एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी मे टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से स्कूटी और युवती ट्रक के नीचे घुस गये। ट्रक चालक ने जानते हुये भी ट्रक नहीं रोका। स्कूटी समेत युवती करीब 2 किमी तक घिसटते हुयी चली गयी। मवई गांव के पास अचानक ट्रक मे आग लग गयी। चालक और खलासी आग से बचने के लिये ट्रक से कूदकर भाग गये। ट्रक मे फंसी युवती और स्कूटी दोनो जल गयीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियों ने कई घंटे बाद आग पर काबू पाया। युवती के बुरी तरह जले शव को किसी तरह ट्रक के नीचे से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।