हर्रैया तहसील में लेखपाल व ग्रामीण में मारपीट,रिश्वत लेने के बाद भी काम न करने का आरोप
हर्रैया तहसील में लेखपाल व ग्रामीण में मारपीट,रिश्वत लेने के बाद भी काम न करने का आरोप
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र में आबादी की जमीन में वर्षो चल रहे रास्ते की पैमाइश कराने को लेकर चक्कर लगा रहे व्यक्ति की तहसील परिसर में ही कुछ लेखपालों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने लेखपाल पर रिश्वत लेने के बाद भी काम न करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। जानकारी होते ही भारी संख्या में लेखपाल थाने पहुंचे और पीड़ित पर अभद्रता करते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए अपनी भी तहरीर दे दी। पुलिस ने मामले में लीपापोती करते हुए केस दर्ज करने बजाय दूसरे दिन आने को कहकर टाल दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम व पुलिस अधीक्षक से की है। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चकसड़ गांव निवासी राम बहाल यादव के घर जाने वाले रास्ते को कुछ लोगों ने अवरुद्ध कर दिया है। डीह की आबादी में वर्षों से चल रहे रास्ते से अवरोध हटाने के लिए राम बहाल लेखपाल से मिले तो आरोप है कि लेखपाल ने पैमाइश के लिए रुपये की मांग की। राम बहाल के मुताबिक उसने लेखपाल को ऑन लाइन व नकद रुपये दे दिए मगर महीनों बाद भी जमीन की पैमाईश नहीं की गई। बुधवार को वह तहसील पहुंचकर लेखपाल से पैमाइश कराने की बात करने लगा। दोनों में बातचीत के दौरान हाथापाई हो गई। आरोप है लेखपाल ने अपने सहयोगियों के साथ राम बहाल को मारा पीटा। पीड़ित के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान हैं।जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपियों पर केस दर्ज करने की तहरीर दी। थाने पर तहरीर दिए जाने की सूचना पर लामबंद हुए कई लेखपाल व संघ के पदाधिकारी थाने पर पहुंच गए।लेखपाल की तरफ से भी राम बहाल के विरुद्ध तहरीर दी। घटना के दूसरे दिन भी केस दर्ज न होने पर पीड़ित ने डीएम व एसपी को ऑन लाइन शिकायती पत्र भेजा। थानेदार शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से बुधवार को ही तहरीर मिली थी। पीड़ित व लेखपाल एक दूसरे से पहले से ही परिचित है। उनमें सुलह समझौते की बातचीत चल रही है।