जमीनी-विवाद में छोटे भाई ने बडे भाई को भाले से की हत्या पत्नी सहित गिरफ्तार
गोण्डा।जमीनी विवाद व पैसे की लेन-देन को लेकर छोटे भाई ने अपने बडे भाई व मझले भाई पर भाले से बोला हमला मझले भाई की ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया लिया है।
कौडिया थाना क्षेत्र के पूर्वाहन पुरवा मौजा झाला में शनिवार को रात आपस मे सगे तीन भाईयो में जमीनी विवाद को लेकर विवाद हो गया जिसमे जयराम यादव अपने बडे भाई व मझले भाई शिवशंकर पर भाले से हमला बोल दिया भाला शिवशंकर 40 के पेट में जा लगा तत्काल परिजन सरकारी ऐंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल लेकर आये जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मृतका की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई जयराम यादव व उसकी पत्नी संगीता यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया है मृतक शिवशंकर यादव मूल रूप से देवरिया जनपद के निवासी है। इनके पिता लालू ने कौडिया थाना क्षेत्र के झाला में जमीन खरीद रखी थी उनके छोटे लडके ने उनसे वसीत करा ली थी उनके मरने के उपरांत जमीन अपने नाम करा ली थी।इस बीच बडे भाई से एक लाख रूपए भी गुमराह करके ले लिया था जिसको मांगने बडा भाई आया हुआ था रूपए न देने पडे इसी को लेकर विवाद कर भाई पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है सभी आरोपियो की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।