सीडीओ की जांच में दो विद्यालयों के चार सहायक व तीन शिक्षा मित्र का वेतन भी रोकने का आदेश
सीडीओ की जांच में दो विद्यालयों के चार सहायक व तीन शिक्षा मित्र का वेतन भी रोकने का आदेश
उप्र बस्ती जिले में सीडीओ राजेश प्रजापति ने कंपोजिट विद्यालय महाराजगंज और तिलकपुर का औचक निरीक्षण किया। महाराजगंज में 431 की जगह 45 बच्चों की उपस्थिति देख सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। सीडीओ ने प्रधानाचार्य सहित चार सहायक और तीन शिक्षामित्र का सितंबर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। सीडीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक की ओर से बताया गया कि बारिश होने के चलते बच्चे कम आए हैं। सीडीओ की जांच में मिला की पढ़ाई का स्तर काफी खराब है। जांच में खंड शिक्षा अधिकारी की भी लापरवाही सामने आई इस पर बीएसए को निर्देशित किया कि तीन के अंदर स्पष्टीकरण तलब करें।
सीडीओ बुधवार को कप्तानगंज के कंपोजिट विद्यालय महाराजगंज पहुंचे। यहां छात्र संख्या काफी कम दिखी, जिसपर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए मौजूद प्रधानाचार्या सुशीला से उपस्थिति कम होने का कारण पूछा। प्रधानाचार्य ने बताया कि बारिश होने के चलते छात्रों की संख्या कम है। विद्यालय परिसर में सफाई ठीक नहीं दिखी। विद्यालय में प्रधानाचार्य के अलावा चार सहायक अध्यापक और तीन शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। सीडीओ ने विद्यालय के बच्चों से हिंदी गणित और अंग्रेजी विषय में जानकारी चाही गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। सीडीओ ने कहा कि सात अध्यापक होने के बावजूद भी पढ़ाई का स्तर काफी खराब है। मौके पर एमडीएम भोजन बना मिला। सीडीओ ने स्थिति जानने के बाद बीईओ को फटकार लगाते हुए यह टिप्पणी की गई कि वे विद्यालय का निरीक्षण नहीं करते। ऐसे में बीएसए को निर्देश दिया है कि बीईओ का स्पष्टीकरण तलब करें। सीडीओ ने तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण् देने का निर्देश दिया है। तिलकपुर प्राथमिक विद्यालय पर एक अध्यापक और तीन शिक्षामित्र कार्यरत है सभी मौजूद मिले। विद्यालय में बच्चे नहीं मिले। बताया गया कि बारिश के चलते बच्चे नहीं आए हैं।