बीएसए के जांच में बंद मिला स्कूल शिक्षको पर कार्रवाई का निर्देश

बीएसए के जांच में बंद मिला स्कूल शिक्षको पर कार्रवाई का निर्देश

उप्र बस्ती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बनकटी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय समेत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कराहपिठिया, डेल्हापार, इटहर व संविलियन विद्यालय बनकटी का औचक निरीक्षण किया। यहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटहर बंद मिला। इससे नाराज बीएसए ने संबंधित विद्यालय के कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश बीईओ को दिए हैं।

बुधवार करीब 11 बजे बीएसए व प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव बनकटी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कराहपिठिया पहुंचे, जहां छात्र उपस्थिति पंजिका में नामांकित 124 के सापेक्ष मात्र 11 छात्र उपस्थित मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए ने छात्र उपस्थित‌ि बढ़ाने व छात्रों के साथ सेल्फी लेकर भेजने का निर्देश दिया। यहांविद्यालय के कमरों से पानी टपकता देख जर्जर भवन की सूची में नाम भेजने के लिए प्रधानाध्यापक वशिष्ठ चौधरी को निर्देशित किया है। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय डेल्हापार पहुंचे। विद्यलय में 52 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। शिक्षा मित्र अशोक कुमार ने प्रधानाध्यापक गिरीश चन्द्र पांडेय के अवकाश पर होने की जानकारी दी तथा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद बीएसए पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटहर पहुंचे , जहां स्कूल पर ताला लटकता मिला। थोड़ी दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय इटहर में बाउंड्रीवाल बनाने के लिए खोदी गई नींव के पास रख गुणवत्ताविहीन के ईंट देख बीडीओ धनेश यादव को दूरभाष पर सूचित किया। इसके बाद बीएसए मय दलबल बीआरसी बनकटी परिसर में मौजूद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व संविलियन विद्यालय बनकटी का निरीक्षण किये । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बनकटी परिसर में पहुंचे बीएसए ने परिसर में सफाई, छत्राओं के शयन कक्ष, उपस्थिति पंजिका आदि की जांच की। बीएसए ने विद्यालय परिसर में फूल पत्तियां लगाने व सफाई रखने का भी निर्देश दिया। संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर शर्मा की ओर से कार्यालय में लगाने गए चित्रों की फ्रेमिंग पर पीठ थपथपाई। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि इटहर में बंद मिले विद्यालय के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जांच में जो भी कमी पाई गई है। उसे दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button