लखनऊ से निकली विवेकानंद संदेश यात्रा मंगलवार शाम वाराणसी पहुंची

वाराणसी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से निकली विवेकानंद संदेश यात्रा मंगलवार शाम वाराणसी पहुंच गई। जिले में संदेश यात्रा का जगह—जगह स्वागत किया गया। अर्दली बाजार एलटी कालेज परिसर स्थित गोपाल लाल विला के पास पहुंची तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष केसर राय,पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय के अगुवाई में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल बरसाये। खंडहर बन चुके गोपाल लाल विला का महत्व बताया। बताया गया कि गोपाल लाल विला वह स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद अपने स्वर्गारोहण से पहले लगभग चालीस दिन प्रवास किये थे।
बताते चले विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को यात्रा लखनऊ से निकली है। यात्रा बुधवार को भेलूपुर विजया तिराहा पर विवेकानंद प्रतिमा के पास यात्रा कुछ देर रूकने के बाद लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पहुंचेगी। यहां स्वागत के बाद यात्रा जगतपुर डिग्री कॉलेज पहुंचेगी। यहां युवाओं की सभा के बाद यात्रा प्रयागराज रवाना हो जाएगी।