जिला महिला अस्पताल का हाल गर्भवती महिला का सड़क पर प्रसव नवजात की मौत

जिला महिला अस्पताल का हाल गर्भवती महिला का सड़क पर प्रसव नवजात की मौत

उप्र बस्ती जिले में जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार को शाम छह बजे के बाद प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती को परिजन जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां तैनात चिकित्सक ने गर्भवती को देखते हुए अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर एक निजी सेंटर पर भेज दिया। परिजन गर्भवती को बाहर ले जा रहे थे। तभी दर्द और बढ़ गया और सड़क पर ही प्रसव हो गया। अस्पताल प्रशासन को सूचना मिली तो तत्काल कर्मियों को भेजकर प्रसूता को वार्ड में अस्पताल में लाया गया। इसी बीज नवजात की मृत्यु हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा मुस्तहकम गांव निवासी गायत्री (23) पत्नी जय प्रकाश को प्रसव पीड़ा होने पर शाम 6.20 बजे महिला अस्पताल लाया गया। यहां तैनात चिकित्सक ने गर्भवती को देखते ही अल्ट्रासाउंड के लिए बोल दिया। परिजन अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर ले गए और वहीं पर प्रसव हो गया। परिजनों के अनुसार गर्भवती का पहला प्रसव आपरेशन से हुआ था। दूसरा भी आपरेशन से होने की सलाह चिकित्सक ने दिया, लेकिन सामान्य प्रसव हो गया। बाद में नवजात की मौत हो गई। इसके बाद प्रसूता को भी चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया। परिजन घटना को लेकर आक्रोशित हैं। सीएमएस डॉ. केडी पांडेय ने बताया कि प्रसव के लिए आई गर्भवर्ती के लिए अल्ट्रासाउंड जरूरी था कि नहीं इसकी जांच कराई जाएगी। नवजात की मौत कैसे हुई इसकी भी जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button