सेना दिवस पर 39 जीटीसी में “अपनी सेना को जानें ” आयोजन
वाराणसी। सेना दिवस पर छावनी स्थित 39 जीटीसी ने देश के युवाओं को प्रेरित करने, जनता में देशभक्ति की भावना और सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए “अपनी सेना को जानें ” विषय के तहत सैन्य बैंड प्रदर्शन, सैन्य हथियार और उपकरण प्रदर्शनी के अलावा मिनी मैराथन का हुआ 39 जीटीसी परिसर में सफल आयोजन।