प्रयागराज डिपो की बस को ट्रक ने मारी टक्कर,छह यात्री घायल
प्रयागराज डिपो की बस को ट्रक ने मारी टक्कर,छह यात्री घायल
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन पर नगर थाने के फुटहिया चौराहे के पास यात्रियों को उतार रही प्रयागराज डिपो की बस में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे बस की पिछली सीट पर बैठे छह यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। मंगलवार को प्रयागराज डिपो की बस यात्रियों को लेकर की शाम को बस्ती आ रही थी। शाम करीब छह बजे नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया फ्लाईओवर के पास कुछ यात्रियों ने उतरने के लिए चालक से बस रोकने को कहा। जिस पर चालक बस को किनारे खड़ी करके यात्रियों को उतारने गला। तभी बस्ती की तरह आ रहे तेज रप्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दिया। जिससे बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे की सीट पर बैठे छह यात्री घायल हो गये। बस के बाकी यात्री भी भयभीत होकर चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित करते हुए घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। दुर्घटना में शिवकुमार (45) और इनका पुत्र विनय कुमार (15) निवासी भदासी थाना हर्रैया, नीरज कुमार (19) प्रमोद कुमार (22) निवासी कंचन टोला गांधी नगर बस्ती के अलावा दो अन्य शामिल हैं। फुटहिया चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार वालों को सूचना दी गई है।