दो करोड़ रुपये घूस लेने में पकड़ी गई एएसपी दिव्या मित्तल अजमेर की जेल में नंगे पैर दिखी
जयपुर। अजमेर जेल में नंगे पैर कैदियों की लाइन में दिखीं दो करोड़ की घूस लेकर फंसी ASP दिव्या मित्तल। दिव्या 3 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में ही रहेंगी। जयपुर ACB टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को SOG की एडिशनल SP दिव्या मित्तल को दो करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।