यूपी: संतकबीर नगर जिले में दो करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा बरामद
चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
यूपी के संतकबीरनगर जिले में ड्रग विभाग की छापेमारी से दो करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा की बरामदगी हुई है। जिसमें फेंसेड्रिल सिरप,अल्प्राजोलम,कोडीन,ट्रामाडाल,लुबीजेसिक,पैंटोजेसिक कुल 900पेटी 15 लाख रुपये की रिश्वत के साथ एक गाड़ी भी जब्त किया गया है। आगरा से कंटेनर में माल लोड हुआ बिल्टी में ब्लीचिंग पाउडर बता कर जो की प्रतिबंधित ड्रग्स थी जिसको कोतवाली ख़लीलाबाद के सत्या रेस्टोरेंट दिलेलगंज से बरामदगी हुई है।
दूसरी बरामदगी गीडा में अवैध गोडाउन से और तीसरी गिडा से पश्चिमी बंगाल के लिए माल जा रहा था जिसको बिहार बार्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है, गोरखपुर का ड्रग माफिया जिसका माल था उसने 15 लाख का रिश्वत भेजवाये थे जिसको जब्त कर लिया गया है जिस गाड़ी से पैसा भेजा था उसको भी जब्त कर लिया गया। कुल 4 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है