यूपी की पांचों एमएलसी सीटों पर जीतेगी भाजपा: केशव
बांदा । एमएलसी स्नातक,और शिक्षक एमएलसी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए उरई-(जालौन) पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्या के अनर्गल प्रलाप के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हाथ बताया। बेवजह बयानबाजी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को उपमुख्यमंत्री ने अंगारे की उपाधि दे दे डाली। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समझते हैं कि उनके दोनों हाथों में लड्डू है। लेकिन उनके हाथ में लड्डू है ! या अंगार ? यह उन्हें समय आने पर पता चल जाएगा। उन्होंने एमएलसी स्नातक और शिक्षक एमएलसी के सभी 5 सीटों के प्रत्याशी जीतने का दावा किया।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुये उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आम जन का केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के जनहित कार्यों से लगातार जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी पहली बार शिक्षक एमएलसी और स्नातक के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हिस्सा ले रही है। वह सभी चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ,सबका विकास,और सबका विश्वास,लेकर काम कर रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते जबरजस्त समर्थन पार्टी को मिल रहा है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को दिए गए पद्म विभूषण सम्मान पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या को जबाब देते हुए कहा कि वे मुलायम सिंह को पद्म विभूषण दिए जाने पर बयान बाजी कर रहे हैं। उनसे पूछना चाहता हूं कि राममनोहर लोहिया जी के समर्थन से 10 वर्ष तक सरकार रही है। उन्हें कोई सम्मान ये दिला सके क्या ? भारतीय जनता पार्टी ने उन्हे जनसेवक के नाते सम्मान दिया है। इस पर अनर्गल बयान बाजी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि जाको प्रभु दारुन दुःख देही,ताकी मति पैलैहि हर लेही।
इस दौरान भाजपा की प्रदेश मंत्री व चुनाव की बुंदेलखंड प्रभारी प्रियंका रावत, शिक्षक नेता अशोक राठौर, राज्यमंत्री भानु पॗताप वर्मा पॗदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ,विधायक गौरी शंकर वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी , विधायक मूल चंन्द निरंजन जिलाध्यक्ष रामेन्दॖ सिंह,|शिक्षक पॖत्याशी डा बाबूलाल तिवारी, भाजपा मे पिछले दिनो शामिल हूए वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।