समान शिक्षा व्यवस्था के लिए जारी रहेगा संघर्ष- ओम प्रकाश राजभर
समान शिक्षा व्यवस्था के लिए जारी रहेगा संघर्ष- ओम प्रकाश राजभर

उप्र बस्ती जिले में महादेवा विधानसभा के कुदरहा में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सावधान यात्रा लेकर पहुंचे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समान शिक्षा व्यवस्था के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
कहा कि सावधान यात्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी से 75 जिलों से होते हुए बिहार राज्य की राजधानी पटना तक जाएगी। उत्तर प्रदेश के 32 जिलों से होकर आ रहा हूं। कहा सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की अपील किया। कहा कि सभी को बिजली, पानी, शिक्षा मुफ्त दिलाने के लिए संघर्ष जारी है। रोजगार परक व तकनीकी शिक्षा लागू कराने के लिए प्रयास जारी है। कि जन हित से जुड़े मुद्दों को लेकर जीवनभर संघर्ष करता रहूंगा। महादेवा विधायक दूधराम ने कहा कि विधानसभा में कुदरहा में तहसील बनाने के अलावा हर ब्लॉक में अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। कार्यक्रम को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिक यादव, राष्ट्रीय सचिव विनोद राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज भूषण मिश्र, जखनिया के विधायक बेदीराम, मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार, जिला संगठन मंत्री श्रीराम राजभर, प्रेमचन्द प्रजापति, रमेश चन्द्र प्रजापति ने भी संबोधित किया।