ग्रीन वैली व केपी एस ग्रुप में मनाया गया गणतंत्र दिवस
ग्रीन वैली व केपी एस ग्रुप में मनाया गया गणतंत्र दिवस
उप्र बस्ती जिले में ग्रीन वैली एकेडमी व के पी एस ग्रुप आफ इंस्टिट्यू मिश्रौलिया स्टेट में राष्ट्रीय पावन पर्व गणतंत्र दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मारकण्डेय सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित छात्र छात्राओं को राष्ट्र हित में कार्य करने क्षमता विकसित तथा समर्पित होने का संकल्प दिलाया साथ विद्या की अराध्य देवी माँ सरस्वती का पूजन अर्चन पूरे विद्यालय परिवार की उपस्थिति में विधि विधान से किया। इस अवसर पर बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य संध्या सिंह, जया शुक्ल, शशि श्रीवास्तव, नेहा गौर, महिमा पाण्डेय, महिमा,अजय यादव, ममता, खूशबू मौर्या, आकांक्षा श्रीवास्तव, रिया चौरसिया, रविन्द्र शुक्ल, संदीप मिश्रा,का सहयोग रहा! कार्यक्रम का संचालन जया पाण्डेय ने किया!