प्रधान के खिलाफ ब्लाक परिसर में धरने पर बैठे सचिव, प्रधान संघ ने सचिव के विरूध डीएम व एसपी को ‌दिया ज्ञापन

प्रधान के खिलाफ ब्लाक परिसर में धरने पर बैठे सचिव, प्रधान संघ ने सचिव के विरूध डीएम व एसपी को ‌दिया ज्ञापन

उप्र बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिल्लो के प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ब्लाक के पंचायत सचिव सिल्लो क‌े प्रधान प्रतिनिधि की गिरफ्तारी को लेकर ब्लाक परिसर में धरने पर बैठ गये। उधर, प्रधान के बचाव में उतरे ग्राम प्रधान संघ ने ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में डीएम व एसपी से मिलकर सचिव के विरुद्घ ज्ञापन दिया। 30 सितम्बर को ग्राम पंचायत में तैनात सचिव अजय सिंह ने तहदीर देकर आरोप लगाया था कि ब्लाक परिसर में सिल्लो थाना लालगंज के प्रधान प्रतिनिधि प्रेमजी यादव ने उनके साथ मारपीट की और अभिलेखो को भी क्षति पहुंचाए। कलवारी पुुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।अब तक गिरफ्तार न किये जाने से नाराज ब्लाक कर्मी ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आवाहन पर अध्यक्ष शीतला प्रसाद यादव के नेतृत्व में काम छोड़कर धरने पर बैठ गये।

उधर, ग्राम प्रधान सिल्लो अनीता देवी ने सोमवार को जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि वह सचिव अजय सिंह व रोजगार सेवक विनोद के विरूद्ध कई बार बीडीओ, डीपीआरओ, सीडीओ को प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं। उस प्रार्थना पत्र के कारण चल रही विभागीय जांच से नाराज होकर सचिव ने उनके पति प्रेमजी के विरूद्ध मनगढ़त तरीके से कलवारी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि सचिव अजय सिंह कभी गांव में नहीं आते। ग्रामीणों को रोजगार सेवक के माध्यम से अपने आवास पर बुलाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार सचिव की तरफ से दर्ज कराये गये मुकदमें में सात वर्ष से कम की सजा है, इसलिए आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। धरने में ऋतुराज पांडेय, फिरोज खान, कुसुमलता सिंह, राजीव श्रीवास्तव, शिवशंकर चौधरी, रवि प्रकाश पांडे, महेश चंद्र पांडे, राजेंद्र प्रसाद, ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी, अविनाश पांडे, गोविंद प्रसाद, आलोक भट्ट, अरविंद कुमार, जवाहर लाल, एजाज परवेज, संतराम पांडे, राहुल पांडे, राजेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, रामभवन, प्रमोद कुमार गुप्ता, गंगाराम वर्मा, राजेंद्र पांडे, राजन चौधरी, धीरेंद्र भट्ट, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार यादव, विद्यासागर, मनोज कुमार, घनश्याम चौधरी, रामकिशन, अनिल कुमार, राकेश कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button