नोएडा पुलिस ने इंश्यॉरेंस पॉलिसी रिन्यू नाम पर देशभर के सैकड़ों से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले तीन ठग पकड़े
#नोएडा : थाना सेक्टर 63 पुलिस की छापेमारी, इंश्यॉरेंस पॉलिसी रिन्यू नाम पर देशभर के सैकड़ों से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़ , कॉल करके इंश्यॉरेंस पॉलिसी को कम रुपयों रिन्यबल कराने के नाम पर अपने फर्जी अकाउंट में भोले भाले लोगों को झांसा देकर ठगते थे पैसे, ‘कॉल सेंटर’ गैंग के संचालक सहित 3 अरेस्ट , मौके लैपटॉप, 5 डेक्सटॉप कंप्यूटर, 15 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, डायरी रजिस्टर, पेज डाटा शीट, मोहर, चैक बुक बरामद। थाना सेक्टर पुलिस और पुलिस ने किया खुलासा।