झांसी- इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी विजयी

यूपी के झांसी- इलाहाबाद शिक्षक एमएलसी चुनाव में द्वितीय वरीयता मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी डा.बाबूलाल तिवारी ने मौजूदा एमएलसी सुरेश त्रिपाठी को 1403 मतों से पराजित किया।प्रथम वरीयता में भी भाजपा प्रत्याशी मौजूदा एमएलसी से 587 वोटों से आगे थे।रिटर्निंग ऑफिसर ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हे जीत की बधाई दी।
शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतगणना बुंदेलखंड महाविद्यालय में गुरुवार सुबह से शुरू हुई। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी प्रथम चक्र से ही बढ़त बनाए रहे। प्रथम वरीयता में भाजपा प्रत्याशी को 8457 मत प्राप्त हुए। दूसरे नंबर में मौजूदा एमएलसी सुरेश त्रिपाठी को 7870 मत मिले।वही समाजवादी पार्टी के एसपी सिंह 5316 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 1185 मत रद्द घोषित किए गए हैं।
द्वितीय मतों की वरीयता में बीजेपी को 10205 वोट मिले। जबकि सुरेश त्रिपाठी को 8802 मत प्राप्त हुए। शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी,जल शक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद,भाजपा जिला अध्यच्छ संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यच्छ अशोक त्रिपाठी जीतू, शिच्छक नेता एवं संगम उ.मा,चिल्ला के निवर्तमान प्रचार्य सुरेश चंद्र शिवहरे, आदि ने सभी शिक्षकों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button