सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस

सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के केशवारा बाग के पास सड़क पर रविवार सुबह संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ एक युवक पड़ा मिला। प्रातः टहलने निकले लोगों की नजर पड़ी। पहचान होने पर परिवार वालों को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पहुंचे परिवार के लोग घायल को जिला अस्पताल ले गए। यहां से चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। लोग वहां ले जाने को हुए तभी घायल युवक ने दम तोड़ दिया। परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। साथ ही परिवार के लोगों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से कई साक्ष्य संग्रह किया।

इसी थानाक्षेत्र के महसिन गांव निवासी जसवंत सिंह (36) पुत्र जीत बहादुर पशुओं को खरीदने-बेचने का व्यापार कर परिवार का खर्च चलाते थे। उनकी पत्नी अनीता सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों ने फोन करके उन्हें पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कोड़रा चौराहे पर बुलाया था। करीब एक घंटे बाद इन्हीं दोनों के साथ उनके पति जसवंत सिंह एक बकरा लेकर घर पहुंचे। बकरा को घर पर बांधने के बाद अनीता से उन्हें आठ हजार रुपये देने के लिए कहा। बकौल अनीता रुपये देने के बाद उनके पति जसवंत उन दोनों के साथ ही घर से निकल गए और रात भर नहीं लौटे। पुलिस की पूछताछ में अनीता ने बताया कि जिला अस्पताल ले जाते समय घायल पति ने उन्हें बताया था कि उन्हें दो लोगों ने चाकू से मारकर घायल किया है। एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर दोनों अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्घ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button