मुंडेरवा, पुरानी बस्ती और महिला थाना को मिला पहला,दूसरा व तीसरा स्थान

मुंडेरवा, पुरानी बस्ती और महिला थाना को मिला पहला,दूसरा व तीसरा स्थान

उप्र बस्ती जिले के थानों के कामकाज, शिकायतों के निस्तारण के मामले में ट्विटर पोल, डायरेक्ट पोल सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रदेश स्तर पर किए गए मूल्यांकन का रविवार को परिणाम जारी किया गया। जिसमें जिले के मुंडेरवा,पुरानी बस्ती और महिला थाने को प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है। वहीं वाल्टरगंज और हर्रैया थाना 296, नगर थाना 502, कोतवाली, छावनी और पैकोलिया थाना संयुक्त रूप से 517 स्थान पर रहा। इसी क्रम में गौर थाने को 647, कप्तानगंज को 703, लालगंज को 916, रुधौली को 1086, दुबौलिया को 1105, परशुरामपुर और कलवारी को 1149 और सोनहा थाना प्रदेश की रैंकिंग में 1243 स्थान पर रहा।
आईजीआरएस हेल्पलाइन आदि संदर्भों में मुंडेरवा थाना 20 अंक पाकर जिले में पहला स्थान पर रहा। इस रेटिंग में 17-17 अंक हासिल कर पुरानी बस्ती दूसरे, महिला थाना तीसरे, वाल्टरगंज चौथे, हर्रैया पांचवें और नगर थाना छठवें स्थान पर रहा। इस वर्ग में सबसे कम आठ अंक परशुरामपुर और दुबौलिया थाने को मिला।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभी और भी बेहतर करने की गुंजाइश है। इस दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button