फर्जी ढंग से एटीएम कार्ड जारी करवाकर खाते से साढ़े पांच लाख निकाले
फर्जी ढंग से एटीएम कार्ड जारी करवाकर खाते से साढ़े पांच लाख निकाले
उप्र बस्ती जिले में जालसाजों ने फर्जी ढंग से एटीएम जारी करवाकर महिला के खाते से करीब साढ़े पांच लाख रुपये निकाल लिए। सोमवार को रकम निकालने अपने लड़के के साथ बैंक पहुंची तब उसे इसकी जानकारी हुई। शाखा प्रबंधक से शिकायत कर खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 31 जनवरी से पांच फरवरी के बीच यह रकम एटीएम से निकाली गई। जबकि महिला ने कभी एटीएम जारी ही नहीं कराया है। इस संबंध में हरैया थाने पर शिकायत की गई है।
हरिवंशपुर गांव निवासी इंद्रावती व इनके पति अयोध्या का पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में संयुक्त खाता है। इनके पति अयोध्या की मौत करीब तीन वर्ष पहले हो गई है। इसी खाते से पैसे का लेन देन हो रहा है। सोमवार को इंद्रावती का पुत्र अपनी मां को लेकर बैंक की शाखा पर रकम निकालने पहुंचा। जब वाउचर भरकर निकासी काउंटर पर जमा किया तो पता चला कि खाते में इतनी रकम है ही नहीं। यह सुनते ही पीड़िता व उसके पुत्र के होश उड़ गए। जब ब्योरा निकाला गया तो मालूम हुआ कि 31 जनवरी से 05 फरवरी के बीच कुल 05 लाख 40 हजार 200 रुपये कई बार में एटीएम से निकाले गए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके पास न कोई एटीएम कार्ड है और न ही कभी उसने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया है।