भाषण प्रतियोगिता में मनीषा अव्वल
भाषण प्रतियोगिता में मनीषा अव्वल

उप्र बस्ती जिले में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में मंगलवार को हर दिन हर घर आयर्वेद के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सीडीओ डा.राजेश कुमार प्रजापति रहें। मुख्यअतिथि ने कहा कि हमारे समाज में पूर्व से ही आयुर्वेद प्रचलित है। उसे और आगे बढ़ाते हुए नई पीढ़ी के युवक-युवतियों में जागरूकता कर लोगों को स्वस्थ किया जा सकता है। जब समाज स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा। प्रतियोगिता मेें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मनीषा को 5100, द्वितीय को उमा को 2100 व तृतीय आलोक को 1100 सांत्वना पुरस्कार शुभम व गौरव को 501 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। डॉ. वीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले स्तर पर विजेता 17 अक्टूबर को आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता मेें हिस्सा लेंगे। इस मौकपर प् एसडीएम अतुल आनंद, प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून,रोटरी क्लब के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, डॉ. कृष्णा निरंजन ,डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. कल्पना, अंजुम परवीन, डा. अरविंद कुमार, डा. रमाकांत द्विवेदी, डा. राकेश यादव, डा. राजीव कौशल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।