बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में डीआईओएस ने छात्राओं को दिए टिप्स
बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में डीआईओएस ने छात्राओं को दिए टिप्स
उप्र बस्ती जिले में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव व आशीर्वाद समारोह के रूप में मंगलवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि डीआईओएस ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सफलता और उसकी प्रक्रिया के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि इस साल से बोर्ड परीक्षा में ओएमआर सीट की व्यवस्था की गई है। इसमें 20 अंक दिए जाएंगे। इसे भरने में विशेष सावधानी बरतें।
विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने छात्राओं को परीक्षा में सफल होने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए स्वयं पर भरोसा होना जरुरी है। विद्यालयप्रबन्धक मो. अकरम खां ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून ने कहा कि छात्राएं बोर्ड परीक्षा में बढ़िया नंबर लाकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन करें। बार्षिकोत्सव में छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षार्थियों को विदाई देकर सफलता की कामना शिक्षकों ने किया। मौके पर नैंसी पांडेय, प्रिया सेन, अलकमा, नसीम, सौम्या, नीलाक्षी वर्मा, तैय्यबा, निकहत, फातिमा, वर्षा चौधरी, रिमझिम, गीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।